Krishnappa Gowtham biography in hindi > कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ है कृष्णा गौतम ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं और 2021 में वाह आपको चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे कृष्णप्पा गौतम को इंग्लैंड और इंडिया की ओडीआई सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है कृष्णप्पा गौतम एक allround खिलाड़ी हैं और वाह बेटिंग और बोलिंग करते हैं
India, Karnataka, Mysuru Warriors, India A, Mumbai Indians, Belagavi Panthers, India Red, Rajasthan Royals, India B, Rest of India, Bellary Tuskers, Punjab Kings, Chennai Super Kings
Nickname
Gowtham
Bat Style
Right Handed Bat
Bowl Style
Right-arm offbreak
Krishnappa Gowtham ipl salary
TEAM : Chennai Super Kings
SALARY (2021) : ₹ 92,500,000
NATIONALITY : India
TOTAL IPL INCOME : ₹ 298,500,000
IPL Salary Rank : 61
Krishnappa Gowtham ipl salary > कृष्णप्पा गौथम को सन 2017 में मुंबई इंडियंस ने ₹2 करोड़ रुपए में खरीदा था और 2018 में उन्हें राजस्थान ने छह करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा और 2019 में उन्हें 6.20 करोड़ रुपए में रिटर्न किया गया और 2020 में उन्हें ₹6.20 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा और 2021 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.20 करोड़ रुपए में खरीदा और वाह 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे
गौतम ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं जिनकी 19 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 6 वार नाबाद आए हैं उन्होंने आईपीएल में 186 रन बनाए हैं उनका आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 33 रहा है और एवरेज उनका 14 का रहा है कृष्णप्पा गौथम का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 169 का रहा है उन्होंने आईपीएल में 13 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं कृष्णप्पा गौथम ने आईपीएल के 24 मैच की 24 इनिंग में बॉलिंग की है और 13 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 12 रन देकर दो विकेट जबकि उनकी इकोनमी 8.26 की है और एवरेज उनका 43 का है
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Krishnappa Gowtham biography in hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद